Fight between Elon Musk and Sam Altman : एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच खीच- तान।

Fight between Elon Musk and Sam Altman

Fight between Elon Musk and Sam Altman: Hindi

जानिए क्यों अक्सर एलन मस्क सैम ऑल्टमैन(ओपन AI सी ई ओ) की टांग खींचते हुए नजर आ जाते हैं

एलन मुस्क या कहे तो रियल लाइफ आयरन  मैन (टोनी क्लार्क) एक मल्टी बिलेनियर है

वहीं सैम ऑल्टमैन (सैमुअल हैरिस ऑल्टमैन) की बात करें तो वो ओपन AI के सी. ई. ओ. हैं।उनका नाम भी बिलेनियर की लिस्ट में शामिल है

चलिए  समझने की कोशिश करते हैं कैसे एलन मस्क ओपन एक आई को फंड देने वाले से टांग खींचने वाले कैसे बन गए।

ओपन AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी है जो की 2015 में बनी।

ओपन AI  एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के रूप में सामने आई जिसे एलन मस्क द्वारा फंड भी फंड दिया गया। मस्क ओपन यही की बोर्ड के डायरेक्टर भी रहे जो की सालों से उनके ओपन एक आई  के अन्य डायरेक्टरों के डायरेक्शन से असंतोष जारी कर रहे हैं । फिर मस्क ने मतभेद के कारण बोर्ड के पद से इस्तीफा दे दिया।

दरअसल खबरों की माने तो एलन मस्क ओपन AI को खरीदना चाहते थे लेकिन सैम ऑल्टमैन और बाकी सारे फाउंडर्स ऐसा नहीं चाहते थे जिस कारण मस्क का ये सपना पूरा न हो सका।

इन सब के बाद मस्क ने ओपन यहीं पर नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन होते हुए भी प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी के तौर पर पैसे कमाने का आरोप लगाया और अपने दिए हुए फंड को वापस मांगा, इन सब के लिए मास्क ने ओपन यहीं पर कैसे भी कर दिया है।

इन सबके बीच माइक्रोसॉफ्ट भी आता है और अपना क्लाउड कंप्यूटिंग रिसोर्स ओपन यही के साथ साझा करता है। ऐसा लगता है की मास्क अपनी नजर बनाए रहेंगे और और अपने पैसे को वापस पाने के लिए।आगे भी ओपन AI को कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है। अब आगे क्या होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top