आपको शायद मालूम होगा कि फेनकोड कंपनी के पास फॉर्मूला वन (F1) रेसिंग को दिखाने का पूरा अधिकार है भारत में। फेनकोड कंपनी ने अपनी सब्सक्रिप्शन में से उच्च दर वाले सब्सक्रिप्शन को हटाने का निर्णय लिया है अब रेसिंग के दीवाने भारत में रेसिंग देख सकेंगे अपने टीवी पर, मोबाइल पर, और टैबलेट में जिसमें आप विभिन्न प्रकार के कर रेस जैसे प्रैक्टिस रेस, क्वालीफाइंग(qualifying) रेस, स्प्रिंटिन रेस, ग्रैंडस प्रिक्स देख सकेंगे।
आने वाला फार्मूला 1 सीजन जो की 29 फरवरी चालू हो चुका बहरीन देश में। फैंस अब कर रेसिंग का मजा ले सकते घर बैठेहैं अपने स्मार्ट टीवी, मोबाइल फोन और टैबलेट् में।
News credit: Times of India : https://timesofindia.indiatimes.com/auto/motorsports/say-goodbye-to-f1-tv-fees-in-india-watch-races-starting-from-rs-25-only/articleshow/108111801.cms